Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया : नष्ट होने के कगार पर चाकुलिया मुख्य बांयी नहर पर निर्मित फाल रेलिंग का लोहा ले उड़े चोर

चाकुलिया : स्वर्णरेखा परियोजना द्वारा भालुकबिंदा के पास निर्मित मुख्य बांयी नहर पर निर्मित फाल विभागीय उदासीनता के कारण धीरे – धीरे नष्ट होता जा रहा है. यह फाल लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित किया गया था. मगर पिछले कुछ सालों के अन्दर रख रखाव के अभाव में फाल की तरफ जाने वाली पीसीसी सड़क टूट कर बर्बाद हो गयी है मुख्य नाहर में पेड़ पौधे उग आये हैं और इसमें दरारें भी पड़ चुकी हैं. आलम ये है की फाल की रेलिंग को तोड़कर चोरों ने उसमे लगी लोहे की छड़ें भी चोरी कर ली हैं. यही हाल रहा तो आने वाले कुछ सालों में ये फाल केवल इतिहास बनकर रह जायगा. विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी इस फाल की मरम्मत की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है. कह सकते हैं की विभागीय उदासीनता के कारण जहाँ एक तरफ सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है वहीँ चोरो के पौ – बारह हो रहे हैं.

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!