चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में बेमको के अंदर मशरूम फैक्ट्री के पीछे शुक्रवार की रात भारी बारिश से दो मंजिला जर्जर घर ध्वस्त हो गया, परिवार के सदस्य भाग कर अपनी जान बचाई. यह घटना बीती रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है. गिरने की आवाज सुनकर घर में रह रहे चार सदस्य किस तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले. यह घर अजय झुनझुनवाला का है. पूर्ण चंद्र नायक इस घर में लगभग 35 सालो से रह रहे हैं. इस घटना के संबध में घर में रह रहे पूर्ण चंद्र नायक ने बताया कि शुक्रवार की रात वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ घर में बैठे थे. अचानक घर की कांच की खिड़कियां टूटने लगी. इस कारण वे सभी तुरंत घर के बाहर निकल जाए. उन्होंने कहा कि बाहर निकलने की वजह से वे सभी बाल-बाल बच गए. घर में 8 बकरियां थीं. इनमें से एक बकरी घर से बाहर निकल गयी. लेकिन बाकी के 7 बकरी मलवे में दब कर मर गयीं. मलवे में दो कुत्ते भी दब कर मर गए. घर में रखे सामान भी दब कर नष्ट हो गए हैं. इस घटना से पूर्ण चंद्र नायक को लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि यह भवन गिर जाने से उनके पास अब रहने के लिए घर नहीं है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल