चाकुलिया : चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद आईटीआई में नव निर्मित 100 शय्या वाले अनुसूचित जनजाति छात्रावास का उद्घाटन 24 सितंबर को केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों होगा. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. विवेकानंद आईटीआई के प्राचार्य तरुण कुमार महंती ने बताया कि इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि रूप में झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार महंती एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज कुमार और जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो होंगे. उद्घाटन समरोह को 120 फीट लंबे तथा 26 फीट चौड़े स्क्रीन पर देखा जा सकेगा . केन्द्रीय मंत्री रिमोट कंट्रोल से अतिथि छात्रावास के उद्घाटन पट्ट का अनावरण करेंगे.
