Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के छात्र को मिली राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम में सफलता रांची से करेगा नि:शुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आनंदमार्ग स्कूल के विद्यार्थी ने एक बार फिर राज्य स्तरीय परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है. चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित बनकाटी निवासी साधु सीताराम हांसदा के पुत्र बाबूलाल हांसदा ने पुरनापानी आदिवासी उच्च विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण कर राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम,(मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट) सत्र 2023-25 के परीक्षा में सफलता हासिल किया है. बाबूलाल हांसदा के पिता कृषक है और किसी तरह वे अपने पुत्र को पढ़ा रहें थे. आनंद मार्ग स्कूल से पढ़े विद्यार्थी के इस परीक्षा में सफलता मिलने पर विद्यालय के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील महतो ने बताया कि विद्यालय के कुल 15 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें प्रथम परीक्षा में छह विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की. फाइनल परीक्षा में चार विद्यार्थी परीक्षा दी जिसमें से एक मात्र बाबूलाल हांसदा ने सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल हांसदा इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव जिला विद्यालय रांची कैंपस में संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम में नामांकन लेकर फ्री ऑफ कॉस्ट में शिक्षा ग्रहण करेगा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!