Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छठ महापर्व : उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, शिव शक्ति संघ ने छठ से जुडी सामग्रियों का किया नि:शुल्क वितरण

जादूगोड़ा : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों से चले आ रहे आत्मसंयम, भक्ति और पवित्रता का महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. इस मौके पर जादूगोड़ा के छठ घाटों पर भारी छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी लोगों ने अपने परिवार और शुभचिंतको के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित कर खुशहाली और समृद्धि की कामना की. भोर के चार बजे से ही छठ व्रतियों ने घाट पर पहुंचना शुरू कर दिया था. महिलाओं द्वारा गए जा रहे पारंपरिक छठ लोक गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया था. कई लोग पानी मनौती पूर्ण होने पर बैंड बाजा के साथ तो कुछ लोग पूरे रस्ते जमीन पर लोटकर छठ घाट तक गए.  यूसिल शिव मंदिर छठ घाट पर शिव शक्ति संघ द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क पूजन सामग्रियों एवं अर्घ्य देने के लिए दूध का वितरण किया जा रहा था. इसके साथ ही छठ व्रतियों की सुविधा के लिए हवन सामग्री, फूल माला के साथ चाय एवं बिस्कुट की भी व्यवस्था की गयी थी. शिव शक्ति संघ के महासचिव आचार्य ददन पाण्डेय ने बताया की हर वर्ष यहाँ घाट के प्रवेश द्वार पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है.सांध्य अर्ध्य के बाद पूरी रात घाट पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता है. इसी क्रम में सुबह हो जाती है. और फिर बिना रुके हमारे सदस्य छठ वर्तियों की सेवा में लग जाते हैं. इस वर्ष यूसिल प्रबंधन, केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया और स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा है. यही कारण है की बिना किसी विघ्न -बाधा के इस महापर्व का समापन हुआ है. इस कार्य में शिव शक्ति संघ के सदस्यों में राजेन्द्र यादव, बबन शर्मा,अमित कुमार पाण्डेय,आनंद ठाकुर, अनुज ठाकुर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

ईंटा भट्ठा छठ घाट पर भी आयिजन समिति ने काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी थी. घाट तक आने वाले मार्ग को पूरी तरह से समतल कर दिया गया था.इसके अलावा मुख्य सड़क से घाट तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी थी. घाट की सीढ़ियों को पूरी तरह से साफ़ करवाया गया था. छठ घाट कमिटी के सदस्य मनोज सिंह ने बताया की घाट के कुछ भाग का पक्कीकरण हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है.

ईचड़ा गुर्रा नदी छठ घाट पर ग्राम विकास समिति ईचड़ा द्वारा घाट की साफ़ -सफाई से लेकर लाइटिंग तक सभी माकूल व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह, उप -मुखिया रूपक कुमार मंडल, सुभाष चन्द्र सिंह,  ग्राम प्रधान सोमेश कुमार मंडल अपनी टीम के साथ लगे रहे. सुबह के अर्ध्य के बाद सभी लोगों के बीच नि:शुल्क चाय बिस्कुट का वितरण भी किया गया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!