Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा में नहाय – खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, घाटों की सफाई और व्यवस्था को लेकर यूसिल के उप-महाप्रबंधक व मुसाबनी डीएसपी ने लिया छठ घाटों का जायजा

जमशेदपुर :  सुन ल अरजिया हमार, हे छठी मैया… जैसे कर्णप्रिय पारंपरिक लोकगीतों के साथ जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार से सूर्योपासना का महापर्व कार्तिक छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। पहले दिन छठ व्रतियों ने नदी में स्नान करके कद्दू -भात का प्रसाद ग्रहण कर पर्व की शुरुआत की l

दुसरे दिन शनिवार को लोहंडा खरना पर पूरे दिन उपवास कर शाम में सूर्य देव की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। 19 नवंबर रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीष लेते हुए पर्व का समापन होगा। खरना कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि शनिवार को सर्वार्थ सिद्ध योग में होगा। व्रत का समापन धनिष्ठा नक्षत्र में होगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पर्व में सूर्योपासना से छठी माता प्रसन्न होती हैं। परिवार में सुख, शांति व धन-धान्य से परिपूर्ण करती हैं। सूर्य देव के प्रिय तिथि पर पूजा, अनुष्ठान करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। इनकी उपासना से रोग, कष्ट, शत्रु का नाश, सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष आचार्य पंडित आनंद शर्मा ने पंचांगों के आधार पर बताया कि धृति योग, जयद योग व रवि योग में व्रती नहाय-खाय करेंगे। इस दिन गंगा में स्नान कर पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आंवला की चटनी ग्रहण कर अनुष्ठान आरंभ करेंगे। इस दिन गेहूं को गंगाजल से धोने के बाद सूखाया जाएगा। गेहूं में कोई पक्षी, कीड़े का स्पर्श न हो, इसके लिए व्रती व स्वजन पारंपरिक गीत गाते हुए रखवाली करेंगे।

इधर यूसिल के उप -महाप्रबंधक राकेश कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारीयों के साथ यूसिल शिव मंदिर गुर्रा नदी छठ घाट का निरिक्षण किया एवं घाट की साफ़ -सफाई को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए. इस मौके पर शिव मंदिर के पुरोहित ददन पाण्डेय भी उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारीयों को आयोजन के बारे में जानकारी दी.

मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रसाशनिक व्यवस्थाओं के बंदोबस्त को लेकर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाटो का निरिक्षण किया . इस दौरान उन्होंने नदी का जल स्तर, डेंजर जोन आदि को चिन्हित करने का निर्देश दिया. साथ ही मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया की पर्व के आयोजन के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायगी.

 एक नजर : छठ महापर्व अनुष्ठान पर 

*नहाय-खाय : शुक्रवार 17 नवंबर

*खरना : शनिवार 18 नवंबर

*संध्या अर्घ्य : रविवार 19 नवंबर

*प्रातः अर्घ्य : सोमवार 20 नवंबर

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!