Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

छठ महापर्व : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष ने मुखिया संग किया जादूगोड़ा के छठ घाटों का निरीक्षण, सीआइएसएफ के जवानों को घाट की सफाई के लिए सराहा

जादूगोड़ा : छठ महापर्व की सुबह पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा एवं वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका ने जादूगोड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले यूसिल शिव मंदिर गुर्रा नदी घाट, ईंटा भट्ठा घाट एवं ईचड़ा घाट का निरिक्षण किया. इस दौरान सीआइएसएफ यूसिल इकाई जादूगोड़ा के अधिकारीयों एवं जवानों द्वारा की जा रही घाट की सफाई एवं डेंजर ज़ोन का सीमांकन कार्य देखकर उन्होंने इस कार्य में लगे सभी अधिकारीयों एवं जवानों की सराहना की.

निरिक्षण के दौरान सभी लोगों ने दक्षिणी ईचड़ा अंतर्गत पड़ने वाले शिव मंदिर गुर्रा नदी छठ घाट को काफी उत्कृष्ट पाया . यूसिल कॉलोनी निवासी सुकुमार दास ने बताया की इस वर्ष मुखिया मंजरी बांद्रा द्वारा जिस प्रकार घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है वह काफी सुखद एहसास देने वाला है. पूरे घाटशिला अनुमंडल में ऐसा घाट नहीं है. जहाँ छठ व्रतियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम और शौचालय की व्यवस्था की गयी है. घाट भी पूरी तरह से पक्का कर दिया गया है. उन्होंने इसके लिए मुखिया मंजरी बांद्रा को धन्यवाद दिया.

मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की आने वाले समय में इस घाट को और भी विकसित कर सुविधाओं से युक्त कर दिया जायगा. जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालु आराम से आस्था और पवित्रता के इस महापर्व का दुगुना आनंद ले सकें.इसके लिए कार्ययोजना को तैयार कर लिया गया है .

इसके बाद आशीष गुप्ता और उनके सहयोगी ईंटा भट्ठा छठ घाट पहुंचे वहां भी स्थानीय समिति द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है. मगर घाट का पक्कीकरण अभी कुछ भागों में बाकी है. इसके लिए कहा की यूसिल प्रबंधन से बात करके इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया जायगा जिससे. इस घाट को भी सुविधाओं से युक्त किया जा सके.

ईचड़ा छठ घाट में ग्राम विकास समिति ने श्रद्धालुओं के लिए काफी पुख्ता व्यवस्था कर रखी है .यहाँ मुख्य सड़क से लेकर घाट तक रौशनी की भरपूर व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही घाट को पहले से चौड़ा भी किया गया है. ग्राम प्रधान सोमेश मंडल ने बताया की पूरी व्यवस्था में मुखिया मंजीत सिंह,उप -मुखिया रूपक कुमार मंडल, सुभाष चन्द्र सिंह,दीपक सिंह सहित सभी ग्रामवासियों का योगदान है. हर साल व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है. इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह, समाजसेवी समीर कुमार दास उर्फ़ टीपू दास शशि कुमार, बबन शर्मा, अनेक खेमका, रजा रमन्ना राव राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!