चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गाँवों के वृद्धा, विधवा, एकल महिला, पारितक्याता महिला एवं दिव्यांग, सर्वजन पेंशन योजना के तहत लगभग 38 लोगों के बीच पंचायत की मुखिया मंजु ने पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इस दौरान मुखिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में एक भी पेंशनधारी के योग्य व्यक्ति नहीं छूटेगी. मैं खुद ही गाँव में जाकर आवेदन प्राप्त करती हूँ. अगर वैसे व्यक्ति जो पेंशन से वंचित है तो मुझे आवेदन दें. उन्होंने बताया की अब तक पंचायत में कुल 780 से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ मेरे द्वारा मिल रहा है. आगे भी कोशिश जारी रहेगी. मुखिया ने कहा कि गाँव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ दिलाने की हरसंभव प्रयासरत करती रहुँगी. इस मौके पर पं सचिव तरनी प्रसाद महतो, स्वयंसेवक पूर्ण सीट, अजय गोप, संजीत गोप, दिव्या गोप, शांति गोप, सुना राम गोप, दासमत मांडी आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल