Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोपाल मैदान में 90 हजार लोगों के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे आबुआ आवास स्वीकृति पत्र का वितरण डीसी एसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

जमशेदपुर: अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन 9 फरवरी को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने जा रहा है। समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 9 फरवरी को होने वाले प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के लाभुक शामिल होंगे।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले से 1 लाख 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसे सत्यापित करने के बाद 90000 लाभुकों का चयन हुआ है। प्रथम चरण में पूर्वी सिंह जिले से 8138, पश्चिम सिंहभूम से 10252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 लाभुकों को अबुआ आवास योजना आवंटित करते हुए प्रथम किश्त जारी की जाएगी।प्रथम किस्त में तीस हजार रूपए, दूसरे किस्त में पचास हजार रूपए, तीसरे किस्त में एक लाख रूपए तथा चौथे और अंतिम किस्त के रूप में बीस हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से लाभुकों को लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग चिन्हित की गई है, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। वहीं कार्यक्रम को लेकर नो एंट्री में भी परिवर्तन किया गया है। कार्यक्रम के दिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी, ताकि कार्यक्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो सके।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!