Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति की बैठक डोरकासाई में संपन्न, डहरे टुसु परब की सफलता पर हुई चर्चा

जादूगोड़ा : छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति की बैठक डोरकासाई काली मंदिर प्रांगण मे पूर्ण चन्द्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ . इस बैठक में आगामी 7 जनवरी को जमशेदपुर के साकची आमबगान में आयोजित होने वाले  डहरे टुसु परब कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी .

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्ण चन्द्र महतो ने कहा की छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति संस्था आदिवासी मूलवासियों की कला संस्कृति और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है . संस्था का मूल उद्देश्य हमारे समाज की कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना है . आगामी 7 जनवरी को आयोजित होने वाला कार्यक्रम शहीद सुनील महतो की समाधी स्थल से होकर आम बगान पहुंचेगी .

बैठक मे बिमल महतो, रंजन महतो,अशोक कुमार महतो, भूबन चंद्र महतो, रानू कुमार महतो, शक्ति पद महतो, राजेश महतो, रबिन्द्र नाथ महतो, मिहिर महतो, शरत महतो, नरेश महतो, बिरेन महतो, नारायण महतो, अनूप महतो, आदि उपस्थित थे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!