Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : पटना में आयोजित सीआइएससीई गेम्स एंड स्पोर्ट्स – 2023 में टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेन्टर के 3 बच्चों को स्वर्ण पदक तीनो नेशनल गेम्स के लिए चयनित

जमशेदपुर : सीआइएससीई गेम्स एंड स्पोर्ट्स – 2023 का आयोजन पटना के डॉन बास्को अकादमी  में किया गया 19 अगस्त 2023 को संपन्न हुए इस आयोजन में झारखण्ड एवं बिहार के कराटेकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उदघाटन जितेन्द्र कुमार राय, खेल मंत्री, बिहार सरकार, पटना ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन  पंकज काम्बली, चीफ ऑर्गेनाईजर ने किया।

इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर जोन के टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेन्टर के 3 बच्चों ने गोल्ड मेडल एवं उप -विजेता की ट्राफी  हासिल किया जिनमें इवजोत सिंह, Category : 45-50 Kg. (U-14), यशस्वी यादव, Category : 50-55 Kg. ( U-14 Girls) ( दोनो नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल के विद्यार्थी) एवं विधि सिकदर सिंह, Category: 38-42 Kg. ( U-14 Girls) (लोयोला स्कूल के विद्यार्थी) शामिल हैं। इन तीनों बच्चों का सीआइएससीई गेम्स एंड स्पोर्ट्स के नेशनल के लिए चयन हुआ है जो अहमदाबाद एवं कोलकाता में होगा। यह पहली बार है कि जमशेदपुर के बच्चों का नेशनल गेम्स में सेलेक्शन हुआ है।

पदक विजेता  तीनों बच्चों ने हेमन्त गुप्ता, हेड स्पोर्टस विभाग, टाटा स्टील से मुलाकात किया और उनसे आर्शिवाद लिया। सेन्सई नीरज कुमार कराटे के क्वालिफाईड कोच, 3 डॉन   ब्लैक बेल्ट झारखंड के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट में ऑफिसियल की हैसियत से भाग लेने का मौका मिला ।

उक्त जानकारियां टाटा स्टील कराटे प्रशिक्षण केंद्र के चीफ कोच एल० नागेश्वर राव ने दी है l

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!