जादूगोड़ा : पर्यावरण जागरूकता और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति सजग करने के उद्देश्य से केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई ने दक्षिणी ईचड़ा पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया . इस दौरान पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा और बल के निरीक्षक सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में करीब 20 फलदार और छायादार वृक्ष लगाये गए .
दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने इस मौके पर सीआइएसएफ जादूगोड़ा यूनिट का धन्यवाद करते हुए कहा की वर्तमान समय में जिस प्रकार पेड़ो की संख्या कम हो रही है और पर्यावरण असंतुलन हो रहा है उसके लिए यह जरुरी है की अधिक से अधिक पौधे लगाये जाएँ और उनका संरक्षण किया जाये ताकि निकट भविष्य में वो समाज के काम आ सकें . सीआईएसएफ जादूगोड़ा यूनिट इस नेक काम में हमेशा से ही आगे रही है . इनके द्वारा जादूगोड़ा, नरवा, तुरामडीह में लगाये गए पेड़ अब फल और छाया दोनों देने लगे हैं . उन्होंने पंचायत के लोगों से भी अपील किया की अधिक से अधिक वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करें जिससे निकट भविष्य में वायु प्रदुषण की समस्या से बचा जा सके .
बल के निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने कहा की केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल अपने मूल कर्तव्यों के साथ -साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी संवेदनशील है. हमलोगों ने जादूगोड़ा और इसके आस -पास के क्षेत्रों में कई पेड़ लगाये हैं जो अब पूरी तरह से तैयार हो गए हैं . अब स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है की वो इसकी सुरक्षा और पोषण में ध्यान दें . जिससे इसका दूरगामी लाभ लिया जा सके .
इस मौके पर ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार , जल सहिया जवानी हेम्ब्रम, सोमवारी हो , सलमा हंसदा, सहित ग्रामीण और बल सदस्य उपस्थित थे .