Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीआइएसएफ ने जादूगोड़ा के रंकिनी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान,ग्रामीणों को दिलवाई स्वच्छता की शपथ

जादूगोड़ा : केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ एवं तुरामडीह इकाई द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाडा के तहत जादूगोड़ा के रंकिनी मंदिर तथा उसके आस -पास के क्षेत्रों में सहायक समादेष्टा अक्षय उगले के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान मंदिर क्षेत्र के आस पास में सड़क के किनारे उगी हुई झाड़ियों की साफ़-सफाई की गयी तथा आस -पास सड़क पर फैले कचरों को बैग में एकत्र करके सडको की भी सफाई की गयी .

इस मौके पर उपस्थित बल के जवानों को संबोधित करते हुए सहायक समादेष्टा अक्षय उगले ने कहा की स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन में बहुत जरुरी है. प्रतिदिन स्नान करके साफ़ कपडे पहन लेना ही स्वच्छता नहीं है . हमे अपने आस -पास के वातावरण और स्थानों की सफाई पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा की प्रतिदिन अगर हम एक स्वच्छता सम्बन्धी कार्य करें और आने साथ अन्य लोगों को भी ऐसा करने की दिशा में प्रेरित करें तो समाज की तस्वीर को बदला जा सकता है. वर्तमान में डेंगू का प्रकोप जिस तरह से फैला हुआ है ऐसे में स्वच्छता बहुत ही जरुरी है. हमे अपने आस -पास डस्ट बीन स्थापित करना चाहिए और कचरों को उसमे ही डालना चाहिए इसके साथ ही बरसात के पानी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए. स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है.

इसके बाद निरीक्षक बी. के. सिंह ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस मौके पर रंकिनी मंदिर के सभी कर्मी एवं पुजारियों ने भी स्वच्छता की शपथ ली.

स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम में निरीक्षक विनय कुमार,पवन कुमार ,अंशिता केरकेट्टा,बलविंदर सिंह,एस पी यादव सहायक निरीक्षक आर. के यादव सहित तीनो इकाईयों के जवान और अधिकारी शामिल थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!