चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इसी दौरान नगर पंचायत के सामूहिक प्रयास से कमारीगोड़ा तालाब परिसर की सफाई की गई एवं आम लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वाहन किया गया. इस अभियान में विधायक प्रतिनिधि गौतम दास, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद गुलाब, असगर खान, शतदल महतो, पिटला दास, अनु अग्रवाल इत्यादि के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इस मौके पर नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, रेणुका महतो, असीम नाथ, अरुण कुमार महतो, प्रसेनजीत दास आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल