बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायत खंडा मौदा और सांद्रा में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत आईएसए – जन जागरण केंद्र के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों की सहायता से स्वच्छता रैली निकली गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही महावारी स्वच्छता के बारे में किशोरियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धुलाया गया। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन इत्यादि विषयों पर विद्यार्थियों को विडिओग्राफी के माध्यम से अपने गांव और स्कूल को आदर्श गांव आदर्श स्कूल बनाने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, उपमुखीया, सभी जलसाहिया, शिक्षक, विद्यार्थियों, ग्रामीणों को जन जागरण केंद्र के प्रतिमा सातुआ व सोशल मोबिलाईजर बसुमती के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया.
