मुसाबनी : प्रखंड सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में अंचल कार्यालय मुसाबनी में कार्यरत रहे लिपिक हरिसाधन देहुरी को अंचल अधिकारी एवं सभी अंचल कर्मियों ने मिलकर समारोहपूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो तथा अंचल सह प्रखंड सह कर्मीयों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अंचल अधिकारी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप ने अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वह्न किया । सेवानिवृत्ति के बाद अच्छे से अपने समय का उपयोग करें, अपने परिवार के साथ समय बितायें, खुद को समय दें, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें l ज्ञात हो की हरिसाधन देहुरी ने 03.04.2007 को प्रखंड कार्यालय राजनगर से आकर मुसाबनी में योगदान दिया था. इसके बाद 30 /12 /2023 को वो यहीं से सेवनिवृत हुए.
इस अवसर पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज मांडी, प्रभारी बीपीआरओ संपद भुइयां, सभी राजस्व उपनिरीक्षक ,अन्जिता केरकेट्टा,प्रेम लता , कृष्णा चोधरी, आसीत पातर, सुमेश महाली सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।