मुसाबनी : बढती ठण्ड एवं शीतलहर के बीच मुसाबनी के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुसाबनी प्रखंड एवं अंचल क्षेत्रो के मुसाबनी पंचायत मुर्गाघुटू पंचायत, बेनाशोल पंचायत ,रोआम,आदि क्षेत्रों में घूम -घूमकर ठण्ड से बेहाल ग्रामीणों के लिए अलाव की व्यवस्था की . अलाव की व्यवस्था हो जाने से ग्रामीणों को भीषण ठण्ड से राहत मिल गयी . इसके लिए सभी ग्रामीणों ने दोनों अधिकारीयों को धन्यवाद भी दिया .
मुसाबनी प्रखंड एवं अंचल में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अपनी बेहतर कार्यशैली को लेकर दोनों अधिकारी चर्चा में हैं . ग्रामीणों ने बताया की इससे पहले कभी भी कोई अधिकारी ठण्ड के मौसम में गाँव नहीं आया और किसी ने भी अलाव की व्यवस्था नहीं की. मगर सीओ और बीडीओ ने जब से पदभार ग्रहण किया है हर एक सुविधा ग्रामीणों तक सीधे पहुँच रही है.
अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की सरकार की हर एक वैसी योजनायें जिनपर क्षेत्र में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों का अधिकार है उन सभी लोगों तक पहुंचाई जाएँगी . इसके लिए हर मुमकिन प्रयास अंचल एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. वर्तामन में इन सभी लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है आने वाले समय में सरकार की हर एक योजना इन सभी लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे .