मुसाबनी : मुसाबनी के अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने मुसाबनी अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुइलीसुता स्थित बूथ संख्या -277 एवं 279 का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान उन्होंने बूथ के आस पास का क्षेत्र तथा उसके बारे में जानकारियां शिक्षको से प्राप्त किया. साथ ही कार्यालय में संधारित चुनाव कार्यों से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन भी किया. अवलोकन के दौरान उन्होंने शिक्षको तथा विद्यालय कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद उन्होंने विद्यालय में प्री बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र -छात्राओं से संवाद किया और उन्हें आगामी बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए.
अंचल अधिकारी ने बच्चों से कहा की परीक्षा में सफलता कठिन परिश्रम और एकाग्रता से मिलती है. अपने पढने का समय निश्चित करें और लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ें . उन्होंने बच्चों से कहा की सफलता का कोई शार्ट कट नहीं है. इसलिए अनुशासित रहकर अपने कार्यों को करें.
उन्होंने आगामी 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में भी शिक्षको से चर्चा की और इसे व्यापक स्तर पर मनाने का निर्देश दिए .