चाकुलिया : सावन माह के उपलक्ष में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 14 जोड़ों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया. मंदिर परिसर में यह रुद्राभिषेक स्वामी हंसानंद महाराज के सानिध्य में पंडित शिवम मिश्रा ने विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण कर संपन्न कराया. इस मौके पर संजय लोधा, विनय लोधा, अनूप केड़िया, बासु रुंगटा, राजू लोधा, बिना रूंगटा, संगीता केड़िया, मिठू झुनझुनवाला, नीता झुनझुनवाला, देवेंद्र अग्रवाल सुनील लोधा आदि उपस्थित थे.