Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केंद्रीय एजेंसियों के सहारे जेल भेजने का हो रहा है षड़यंत्र, जेल जाने से मुझे डर नहीं – हेमंत सोरेन

Chaibasa :- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में गुवा गोली कांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा -सह – परियोजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्थल में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अलग-अलग समयों में ब्रिटिश हुकूमत, शोषण जुल्म और अन्य के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ते रहे. चाहे वह अपने वजूद और अस्तित्व को बचाने का संघर्ष हो या जल जंगल और जमीन की रक्षा का. इस लड़ाई में कई ने अपने को बलिदान कर दिया. लेकिन, उन्होंने जो संघर्ष किया, उसी का परिणाम है कि आज आदिवासियों- मूलवासियों का अस्तित्व बरकरार है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले हमारी सरकार के ऊपर बेतुके आरोप लगाते हैं कि यह सरकार भ्रष्टाचारी है, इस सरकार ने माइंस लूट लिया है. विपक्ष वालों से पूछ लीजिए कि यहां माइंस किसकी चल रही है. अगर जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन देना, बच्चे-बच्चियों को शिक्षा के अवसर देना, किसानों को सशक्त करना, पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करना – यह सब गुनाह और भ्रष्टाचार है तो ऐसा हम हर दिन, हर मिनट करेंगे.

विपक्ष वालों को 20 साल मखमल के खाट में सोने की आदत रही है इसलिए आज इन्हें भारी तकलीफ हो रही है. राजनीतिक ताकत तो इनकी जीरो हो चुकी है इसलिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर यह येन-केन-प्रकारेण सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगे रहते हैं. हमारे पीछे भी संस्थाओं को इन्होंने लगा रखा है कि किसी तरह इसे जेल भेजो. चिंता मत करो, जब तक तुम हमको जेल भेजने का षड्यंत्र करोगे, हम झारखण्ड के लोगों को इतना मजबूत कर देंगे कि फिर जेल का जवाब भी लोग तुमसे ही लेंगे. अपने शहीदों का बदला हमारे पुरुखों ने बड़ी शिद्दत से लिया है. कोई सपने में नहीं सोचता था कि अलग राज्य मिलेगा? मगर अलग राज्य मिला. कोई सपने में नहीं सोचता था कि आदिवासी मुख्यमंत्री बनेगा, मगर बना और आपके सामने खड़ा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20 सालों में दो-दो आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये मगर किसी को 5 साल पूरा नहीं करने दिया. भाजपा वाले आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक विरोधी लोग हैं. इन्हें चिढ़ है आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक से, इसलिए इन्होंने न कभी सरना धर्म कोड पारित कराया न कभी 1932 खतियान पारत कराया, न ओबीसी को 27% आरक्षण दिया और न यहां के लोगों को इन्होंने कभी हक-अधिकार दिया.
हमारी कुछ नियुक्तियों में विपक्ष ने अड़ंगा लगाने का प्रयास किया. 1932 खतियान लाये, उसमें भी इन्होंने चालबाजी किया. हमें रोकने का प्रयास किया जिससे राज्य के नौजवानों को नौकरी न मिले. हमने दूसरा रास्ता निकाला, उसे भी इन्होंने रोकने का प्रयास किया. हम इनका षड्यंत्र चलने नहीं देंगे. साथ ही बहुत जल्द हम और हजारों नियुक्तियां निकालेंगे.

हमारी पारंपरिक व्यवस्था के वाहक – मानकी, मुण्डा, माझी हड़ाम आदि को हमारी सरकार सम्मान देने का काम कर रही है. आज से उन्हें दोपहिया वाहन देने की योजना की शुरुआत हुई है. हम लोगों के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतला व्यवहार किया जा रहा है. राज्य के 8.5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आवास देना है. हमने केंद्र सरकार से आवास देने का आग्रह किया मगर उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमने अपने राज्य के लोगों को आवास देने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू करने का संकल्प लिया है.
हम सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष में बैठे लोगों ने 20 वर्षों तक जो गंदगी फैलायी है उसे साफ करने में थोड़ा समय लगता है. दो साल तो हम कोरोना में ही रह गए थे. याद कीजिये वो समय। आपका यह भाई, आपका यह बेटा, आपका यह दोस्त अपने मजदूर भाईयों और बहनों को राज्य वापस लाने का काम किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने वीर शहीदों और झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों के साथ गुमनामी की जिंदगी जीने वाले शहीदों के आश्रितों को चिन्हित कर उन्हें सम्मान देने का काम हमारी सरकार कर रही है. इस क्रम में शहीदों के आश्रितों को नौकरी और पेंशन के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, CM सोरेन ने कहा कि जिस दिन से झारखण्ड में उनकी सरकार बनी है, उसी दिन से ही मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के सहारे मुझे भ्र्ष्टाचारी कहकर डरा रही है, एवं जेल भेजनें की बात करने लगी है, उन्होंने कहा मै जेल जाने से डर नहीं है, पर जेल जाने पहले झारखण्ड की जनता को मजबूत कर दूंगा, ताकी इसका जबाब जनता सरकार को दे देगी ! इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी उपचुनाव की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!