Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : सीआरपीएफ स्वास्पुर ग्रुप केंद्र ने उच्च विद्यालय जादूगोड़ा के विद्यार्थियो को लेकर निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, पूरे जादूगोड़ा का किया भ्रमण, बच्चों को 400 तिरंगो का किया गया वितरण

जादूगोड़ा : आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल स्वास्पुर ग्रुप केंद्र की ओर से राजकीयकृत उच्च विद्यालय जादूगोड़ा मोड़ के छात्र -छात्राओं के साथ सीआरपीएफ के अधिकारियों  एवं जवानों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे और सीआरपीएफ के बल सदस्य भारत माता की जय , वन्दे मातरम के नारे लगाते चल रहे थे जिससे एक किलोमीटर का पूरा क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा. सड़को पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. हर कोई तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों के साथ मिलकर देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया. सीआरपीएफ के स्वास्पुर केंद्र के ग्रुप समादेष्टा संजय सिंह की अगुवाई में निकली यह तिरंगा यात्रा स्कूल से शुरू होकर , जादूगोड़ा सिद्धू- कान्हू चौक होते हुए मिनी मार्केट , दयाल मार्केट होते हुए नवरंग मार्केट तक गयी.

समादेष्टा संजय सिंह ने बताया की आजादी का अमृत  महोत्सव और हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. स्कूली बच्चों का साथ मिलने से इस कार्यक्रम में और भी खूबसूरती आ गयी है. तिरंगा यात्रा का जिस प्रकार से स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और बच्चों की हौसला अफजाई की है ये वाकई अभिभूत कर देने वाला है. उन्होंने कहा की सीआरपीएफ हमेशा से ही अपनी डयूटी के साथ -साथ सामाजिक सरोकारों को भी निभाती आयी है. अभी आज़ादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इसके तहत आगे भी जैसा निर्देश होगा कार्यक्रम किये जाते रहेंगे.

राजकीयकृत उच्च विद्यालय जादूगोड़ा के प्रधानाध्यापक तपन कुमार साहू ने बताया की विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा निकलने का तय कार्यक्रम था तभी सीआरपीएफ की ओर से प्रस्ताव आया की वे लोग भी इस अभियान को संयुक्त रूप से निकालना चाहते हैं तो उसके बाद संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरी यात्रा में स्थानीय लोगों ने जिस प्रकार से बच्चों का उत्साह बढाया है वो कार्यक्रम की सफलता की झलक दिखलाता है. उन्होंने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर से जो भी कार्यक्रम होते हैं उन्हें तो किया ही जाता है इसके अलावा विभागीय निर्देश पर शिक्षकेत्तर गतिविधियाँ भी संचालित की जाती हैं. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में अध्ययनरत 400 बच्चों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया . जिसे बच्चे अपने -अपने घरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगायेंगे.

इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के पदाधिकारियों में उपसमादेष्टा विवेक प्रसाद,के एन हलदर, सहायक समादेष्टा चन्दन गिधि,धर्मेन्द्र कुमार,संतोष कुमार तथा अन्य कनीय अधिकारी व बल सदस्यों के साथ राजकीयकृत उच्च विद्यालय जादूगोड़ा से प्रधानाध्यापक तपन कुमार साहू ,शिक्षको में महादेव भेंगरा,एंजला सीमा बारा,रीना कुमारी,कुसुम मिश्रा,रजनीमय टुडू,सीमा महतो,देवेन्द्र कुमार,शंकर सिंह,अनीता टोप्पो,रघुनाथ टुडू ,सुधा रंजन सरदार शामिल थे.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!