Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी से मुलाकात, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं से करवाया अवगत एसएसपी ने दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनज़र पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ एक बैठक की. इस दौरान समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने समिति की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक को दुर्गा पूजा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों को होनेवाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांग-पत्र सौंपा.

बैठक में एसएसपी को जानकारी देते हुए अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई ऐसी  दुर्गा पूजा समितियां हैं जिनका अनुज्ञप्ति से सम्बंधित आवेदन काफी लम्बे समय से लंबित है . ऐसी सभी कमिटियों का थानावार विवरण एकत्र कर उन्हें अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाये ताकि उन समितियों को  सरकार के गाइडलाइन के दायरे में लाया जा सके, पूजा पंडालों में पुरुष के साथ -साथ महिला आरक्षियों की भी नियुक्ति करके सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये.  इसके अलावा रेश ड्राइविंग पर अंकुश लगाया जाये. वरीय उपाध्यक्ष शम्भू चौधरी ने पार्किंग सम्बन्धी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा की यदि संभव हो तो पूजा पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था की जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा दी जा सके. वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जादूगोड़ा,घाटशिला तथा नरवा पहाड़ के विसर्जन घाटों को दुरुस्त करवाने तथा नदियों पर डेंजर जोन को चिन्हित करवाने की बात रखी. इसके अलावा उन्होंने विसर्जन के दिन नदियों पर गोताखोरों की भी व्यवस्था करने की मांग की. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी अपने -अपने क्षेत्रों की पूजा समितियों की समस्याओं से एसएसपी को अवगत करवाया.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा की दुर्गा पूजा समितियों की थानावार सूचि मंगवाई जा रही है. उसकी समीक्षा के उपरांत कमिटियों की जो भी समस्या होगी उसका निदान कर दिया जायगा . इसके अलावा पूजा के दौरान विभाग की ओर से पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारियों के फोन नंबर की सूचि भी पूजा पंडालों के आस -पास उपलब्ध करवा दिया जायगा ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके . उन्होंने कहा की पुलिस -प्रशासन के साथ -साथ यह सेंट्रल दुर्जा पूजा समिति और केन्द्रीय शांति समिति के पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी है की इस वृहत स्तर पर हो रहे आयोजन के लिए पूजा समितियों से सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करवाते हुए  प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से इन आयोजनों को संपन्न करवाएं . कमिटी के सदस्यों ने एसएसपी को आश्वस्त किया की प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में  इस बार के आयोजनों को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में समिति हर संभव प्रयास करेगी.

इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी , वरीय उपाध्यक्ष शम्भू चौधरी , आशीष गुप्ता, निमाई मंडल, खगेन चन्द्र महतो ( जिप सदस्य ) महासचिव ललन सिंह यादव ,संयुक्त सचिव- एस के शर्मा ,कार्यालय सचिव – कमल राम यादव , प्रेस प्रवक्ता गौतम ओझा, सहायक सचिव – प्रणव नाहा , मन्सनू मंडल सलाहकार ,त्रिभुवन यादव,सचिव – झरना पाल, बिरेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह नेहरा, प्रेम अग्रवाल,चेतन मुखी चौसा, क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता विवेक सिंह  सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!