चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू से क्षेत्र के दर्जनों लोग जहां पीड़ित है. बारिश के समय मलेरिया और डेंगू सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. वहीं दर्जनों बीमार संदिग्ध का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. जब तक स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधि हरकत में आए उसके पहले ही डेंगू ने क्षेत्र में पांव पसार लिया. इसका नतीजा सरदार पाड़ा निवासी एक 35 वर्षीय महिला लता खिलाड़ी की मौत डेंगू ने ले ली. सरदार पाड़ा निवासी लालू खिलाड़ी की पत्नी लता खेलाड़ी की मौत डेंगू के कारण हो गयी.
महिला की मौत की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती उनके आवास पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही लोगो को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला लता खिलाड़ी को 6 दिनों से तेज बुखार था. इस दौरान परिजनों ने रविवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया क्या लेकिन जांच के लिए ब्लड सैंपल तक नहीं लिया गया. अस्पताल में इलाज के बाद भी जब तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परेशान होकर सोमवार को परिजनों ने डॉ एसी झा के पास ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया. डॉ एसी झा ने महिला का इलाज किया और ब्लड जांच करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान ब्लड जांच करने पर डेंगू पॉजिटिव निकल गया. उक्त महिला को बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी तो डॉ एसी झा ने उक्त महिला को झाड़ग्राम रेफर कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल सीसीयू में भर्ती कराया था. इसी बीच इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब 2 बजे लता खिलाड़ी की मौत हो गई.