चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर विधायक समीर मोहंती ने सिविल सर्जन जुझार माझी, घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक, बीडीओ देवलाल उरांव, सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत मुर्मू के साथ बैठक की. बैठक में डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बरसाती बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा की गई. नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में विगत दिनों डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. सीएचसी में लोगों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसपर भी चर्चा की गयी. बैठक में डेंगू समेत अन्य बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में हाइकिंग कर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने, पंचायत द्वारा फॉगिंग मशीन चलवाने, एंटी लार्वा छिड़काव करने, आयुष्मान योजना के तहत सबर और अन्य टीबी मरीज का उपचार करने के निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रतिदिन खोलने और संबंधित उप केन्द्र के एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी रहकर उपचार करने सुनिश्चित करने की बात कही गयी. 7-8 अगस्त को सीएचसी पहुंचे मरीज का उपचार नहीं होने की शिकायत पाकर निर्णय लिया गया कि उक्त दिन ड्यूटी में रहे चिकित्सक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन रोका जाएगा. इस मौके पर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, डॉ झूलन दास, प्रणव बेहुरिया झामुमो के गौतम दास, राजा बारिक, रसीद खान, राकेश महंती, गणेश दत्त, पिटला दास, मिथुन आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल