Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी, ईद, हिन्दू नववर्ष, सरहुल पर्व के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति व रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ की बैठक सोशल मीडिया पर होगी कड़ी निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षकश्री किशोर कौशल ने केन्द्रीय शांति समिति एवं रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी पर्व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं जनसुविधाओं तथा सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा कर सबसे सहयोग की अपील की ।

जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है, ऐसा वातावरण बनायें कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सकें । पूरे देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, अत: आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप आयोजन समिति के लोग इस बात का ध्यान रखें। जिला प्रशासन  नागरिक सुविधाओं की बेहतरी का ध्यान रखेगी, लोग संयमित एवं अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें । शांति समिति सदस्यों से अपील है कि जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर के कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे। जुलूस के साथ गाड़ियों में शराब इत्यादि न रखें। डीजे का लाउडस्पीकर या ध्वनि उत्सर्जित करने वाले अन्य उपकरण का उपयोग मानक के अनुसार करें। जुलूस में ऐसे गाने नहीं बजने दें, जो अश्लील हो या धार्मिक उन्माद फैलाये, जिससे शांति का माहौल खराब हो ।

जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखेगी, सावधानी से सोशल मीडिया का उपयोग करें, किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का सत्यापन प्रशासन से जरूर करा लें । किसी भी प्रकार से जुलूस के पुराने रूट चार्ट में विचलन की अनुमति नहीं दी जाएगी। साफ-सफाई, पेयजल, सड़क मरम्मतीकरण, जर्जर बिजली पोल मरम्मतीकरण, पेड़ों के टहनी की छंटाई जैसे कुछ सुझाव को लेकर संबंधित पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया । वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस में भारी वाहनों के उपयोग से परहेज करें, जितना छोटा वाहन हो उतना बेहतर । लाठी, तलवार या अन्य प्रकार की कलाबाजी जुलूस में वे लोग ही करें, जिन्हें कलाबाजी ठीक तरीके से आती है ।

आग या कांच से कलाबाजी दिखाने से युवा परहेज करें । सभी अखाड़ा समिति अपने वॉलंटियर की सूची थाना में उपलब्ध करा दें ताकि समन्वय बनाकर कार्य किया जा सके। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी । आपके उत्सव के माहौल में कोई बाधा नहीं पहुंचाये इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं । ड्रिंक एवं ड्राइव को लेकर सघन अभियान चलाया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, निदेशक एनईपी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, डीटीओ, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला, समेत अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी मोजूद रहे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!