Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

धनबाद : भारत ज्ञान विज्ञान समिति का जनवरी में होने वाले 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न

धनबाद: शनिवार को लिंडसे क्लब हीरापुर धनबाद में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का आगामी 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी 2024 आयोजित होने के संदर्भ में लेकर ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंचासीन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी,वैज्ञानिक चेतना उप समिति  के राज्य अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन, राज्य उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार जायसवाल,शर्मिष्ठा सरकार व एडवा के रानी मिश्रा मौजूद थी ।

बैठक के संदर्भ में मुख्यरूप से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी उपस्थित संगठन के साथियों को अभिवादन करते हुए कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति का आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन धनबाद जिले के अग्रसेन भवन हीरापुर में  19 जनवरी से 21जनवरी  तक आयोजित होगी । यह भारत ज्ञान विज्ञान समिति का 11वीं व झारखंड राज्य में तीसरी बार आयोजित होने जा रही है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिनमें देश दुनिया के जाने – माने जन वैज्ञानिक,शिक्षाविद , पर्यावरण विद सामाजिक कार्यकर्ता आदि  उपस्थित रहेंगे।इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफलता पूर्वक करने हेतु अब तक 100 से अधिक सदस्यों का संचालन समिति का गठन किया गया है।इस संचालन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ.दीपक कुमार सेन उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल, स्वपन मांजी,डॉ. सुनील सिन्हा,डॉ.श्रीकांत , सचिव भोला नाथ राम, संयोजक बालेश्वर बाउरी,विकास कुमार ठाकुर,रवि सिंह आदि का गठन किया गया। बैठक का  संचालन जिला सचिव भोला नाथ राम के द्वारा किया गया। इस बैठक में सफलता पूर्वक राष्ट्रीय सम्मेलन करने हेतु  संजीत कुमार भंडारी,राजू बाउरी, रजनी कांत मिश्रा, पार्थो सारथी सेनगुप्ता,सुरेश कुमार दास, मो. मुस्ताक आलम, रामाशंकर प्रसाद,रतन सिन्हा, ललिता श्रीवास्तव व गणेश  मंडल अपने विचार रखें व धन्यवाद शर्मिष्ठा सरकार द्वारा किया गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!