दुमका : दुमका बासुकीनाथ मुख्य मार्ग में जामा थाना क्षेत्र के कुरमन गाँव के पास कांवरियों से भरी एक कमांडर जीप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे कमांडर जीप में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही सीधी टक्कर होने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गए. सभी लोग तारापीठ से पूजा करके वापस लौट रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही जामा बीडीओ व जामा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया.