बहरागोड़ा : भूतिया पंचायत में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीणों में नाराजगी मानुसमुड़िया के मुखिया ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा  : भूतिया पंचायत अन्तर्गत भूतिया में स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया जा रहा है. लाखों की लागत से बने भवन में मिट्टी युक्त बालू एवं लोकल सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है.

जिससे क्षेत्र के जिला परिषद फूलमनी मुर्मू एवं ग्रामीणों कुनाराम हाँसदा, सरदार हाँसदा, विराम हाँसदा, मंगल हाँसदा, रामचंद्र हाँसदा, जगो हाँसदा, रेन्टा हाँसदा ,चैतन हाँसदा, टुसुमुनी हाँसदा, सुर्मीला हाँसदा, मादो हाँसदा, मायनो हाँसदा, सिंगो हाँसदा, गांगो हाँसदा, चुडा़मूनी हाँसदा, मानो हाँसदा, माति हाँसदा ,जोवा रानी हाँसदा आदि लोगों का काफी नाराजगी देखी जा रही है. आरोप है कि लोगों द्वारा शिकायत करने एवं मना करने के बाद भी जिम्मेदारों की ठेकेदारों में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से घटिया बालू सीमेंट के प्रयोग से कमरा बना तो वह जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि तमाम सरकारी दिशानिर्देशों के बावजूद भी विकास योजनाओं में जिम्मेदारों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण सरकारी पैसों की बंदरबांट की जा रही है और सरकारी विकास योजनाओं के काम में पलीता लगाया जा रहा है. इसे लेकर मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मु ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,सांसद, उपायुक्त तथा एसडीओ घाटशिला को ट्वीट करके घटिया काम करने की जानकारी दिया है.

जिला परिषद फुलमुनि मुर्मू ने कहा झामुमो सरकार भले ही इमानदारी से विकास योजनाओं का कार्य करने की नसीहत दे रही हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत सरकारी निर्देशों से बहुत अलग है. ठेकेदार अपना जेब भरने के लिए सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. बन रही उक्त उप शास्त्र केंद्र में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है ज्यादा दिन यह भवन नहीं टिकेगा. इसे लेकर उच्च अधिकारी को हम शिकायत करेंगे.

Leave a Comment

और पढ़ें