Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कॉपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया l इस दौरान स्ट्रॉंग रूम निर्माण, ईवीएम रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, साइनेज, पार्किंग, ट्रैफिक प्लान आदि की समीक्षा की गयी l कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर से तीन विधानसभा क्षेत्र 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी की पोलिंग पार्टिंयां डिस्पैच की जाएंगी। साथ ही मतदान उपरांत सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की रिसिविंग एवं मतगणना भी यहीं होगी। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने  कॉलेज परिसर में बनाये जा रहे अलग-अलग स्ट्रॉंग रूम, चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, परिसर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्लान, सीसीटीवी, ईवीएम रिसिविंग प्लान की समीक्षा किया । साथ ही आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिए । रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देशित किया । वहीं XLRI में भी वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक तैयारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी को ईवीएम के डिस्पैच, रिसिंविग और मतगणना को लेकर निर्देश दिया गया है । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्क बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराना लक्ष्य है, इसी कड़ी में सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा ।

मौके पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एडीसी रोहित सिन्हा, निदेशक एनईपी अजय साव, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीएसपी ट्रैफिक, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!