Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय कक्ष में सुनी आम जनता की समस्यायें, कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट समाधान

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय कक्ष में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना तथा जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । कुछ मामले ऐसे भी थे जिसमें संबंधित विभागीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर ऑन स्पॉट समाधान किया गया । गोविंदपुर की एक युवती ने अपने दो सौतेले छोटे भाई एवं बहन को उनकी मां द्वारा मानगो में कैद कर प्रताड़ित करने, मारपीट, खाना-पीना नहीं देने की शिकायत की गई । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मौके पर बच्चों से फोन के माध्यम से बात किया गया, उनका पक्ष सुना गया तथा उनके द्वारा पढ़ने की इच्छा जाहिर करने पर तत्काल टीम बनाकर रेस्क्यू किए जाने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी, मानगो थाना प्रभारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दिया गया । उन्होने कहा कि चूंकि बच्चे आगे नामांकित स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं ऐसे में सभी कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए स्कूल भेजना सुनिश्चित करें तत्पश्चात दोनों पक्षों से बात कर बच्चों के कस्टडी पर निर्णय लिया जाएगा ।  इस दौरान घाटशिला से आए एक फरियादी ने जमीन का फर्जी रजिस्ट्री कराने पर रोक लगाने, बिना राशन दिए ग्रामीणों से डीलर द्वारा ई पॉश मशीन में अंगूठा लगा लेने, सिविल कोर्ट से संबंधी मामले तथा अन्य जनसमस्याओं से जुड़े मामले फरियादियों ने जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष रखा जिसपर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जाचोंपरांत ससमय कार्रवाई का निदेश दिया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!