जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी समस्याओं से संबंधित आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के समक्ष अपना आवेदन समर्पित करते हुए एक महिला ने बताया कि उनके घर की बालिका का कुछ लोगों ने फोटो और ऑडियो गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई पर उसके बाद भी अभियुक्त के विरुद्ध कोई ठोस कारवाई नहीं की गई। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी साइबर क्राइम को जल्द इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में आपसी विवाद, भूमि विवाद समेत अन्य जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे भी फरियादियों ने जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष रखा जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होने फरियादियों को यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । मौके पर उन्होने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया ।