Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया के गोविंदपुर में आयोजित किया गया करमा पूजा महोत्सव, डॉ दिनेश सारंगी हुए शामिल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गोविंदपुर में आदिम मुंडा महाल विकास समिति की ओर से करमा पूजा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर धालभूमगढ़ के जिप सदस्य हेमंत मुंडा, विधायक प्रतिनिधि गौतम दास एवं समाजसेवी राहुल षड़ंगी उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ दिनेश षड़ंगी ने कहा की चाकुलिया में करमा पूजा की शुरुआत से इसके साथ संबध रहा है. इसको बचाए रखना हम सबों को जिम्मेदारी है. डॉ षड़ंगी ने युवाओं से कहा की अपनी परंपरा एवं संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. दूसरी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक समीर मोहंती के निजी सहायक गौतम दास ने कहा कि 23 वर्षों से यहां करमा पूजा का आयोजन होता आ रहा है. इस कार्यक्रम में युवाओं को अपनी भूमिका दिखानी होगी. अपने विरासत को सहेज कर रखना के लिए मुंडा समाज के युवाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा. इस मौके पर दिनेश सिंह, मिन्हाज अख्तर, शुभदीप दास, राम बास्के, कुशराम सिंह मुंडा चुनाराम मुंडा, जोगेंद्र नाथ सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर पूर्णापानी गांव में धूमधाम से करमा पूजा मनाया गया. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई. इस मौके पर मनोज कुमार, महावीर महतो, नरेन कुमार, भुवन महतो, परिमल कुमार, शेखर कुमार, विद्युत सरदार, निताई कुमार आदि उपस्थित थे.

ज्ञात हो की मुंडा समाज के लोग करमा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से करते हैं. घर की सफाई कर, एक विशेष स्थान को गाय का गोबर से लीपा जाता है. इसके बाद करमा डाली को गाड़ा जाता है, और फिर बहनें पूजा का थाली सजाकर करम देव की पूजा करती हैं. पूजा के समय बहनें अपने भाई की सुख- समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना करती हैं. पूजा के बाद, करमा और धरमा की पौराणिक कथाएं सुनाई जाती हैं जिसमें अच्छे कर्म करने का महत्व और उसके फल समझाया जाता है. शादीशुदा महिलाएं इस पर्व को अपने मायके में मनाती हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!