Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा : सांसद के प्रयास से मलय महतो को इलाज के लिए मिली 1,43,200 रुपये की सहायता राशि

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के सांडरा पंचायत स्थित मासड़ा ग्राम निवासी मलय महतो पीछले कई दिनों से एक गंभीर बिमारी से ग्रसित थे. परिजन मलय का ईलाज कराने में असमर्थ थे. जब स्थानीय युवा नेता तापस बारिक को इसकी खबर मिली तो उसने मलय महतो को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के 5000 की आर्थिक सहयोग से किसी तरह मेहेरवाई अस्पताल में एडमिट करा दिया. एडमिट के तीन दिन पश्चात मलय के परिजनों ने जब ईलाज का बिल जमा कर ना सके तो डॉक्टरों ने उसका ईलाज रोक दिया और बकाया बिल भुगतान कर उसे घर ले जाने की बात कही. तब तापस ने उक्त घटना से सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि को अवगत कराया. दुसरे दिन गौरव पुष्टि मलय के परिजनों को लेकर जमशेदपुर स्थित सांसद कार्यालय के साप्ताहिक जनता दरबार में सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर उक्त घटना की विस्तृत जानकारी दी तथा मलय के ईलाज में हर संभव मदद के लिए निवेदन किया. साथ में युवा नेता तापस बारिक तथा चंदन सिट भी मौजूद थे. मामले को तत्काल गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद ने अस्पताल के प्रबंधन से दूरभाष पर बात कर मलय के ईलाज का बकाया बिल लगभग 20,000 रूपया माफ कराये और नियमित रूप से ईलाज जारी रखने को कहा जबतक सरकारी सहायता राशि का आधिकारिक स्वीकृति नहीं मिल जाती. तत्पश्चात सांसद ने मलय को मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना का लाभ दिलाने के लिए सिविल सर्जन डॉ० माझी से बात की. इस दरमियान डॉ० माझी ने सांसद को आस्वस्त करते हुए कहा आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन जमा करने पर अस्पताल को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी  योजना के तहत सहायता राशि का स्वीकृतादेश जल्द से जल्द मुहैया करा दी जाएगी. उसके दुसरे दिन गौरव पुष्टि ने संबंधित कार्यालय में जाकर ख़ुद सभी आवश्यक कागजातों को निर्गत कराकर जिला के सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन सहित जमा कराया. आवेदन जमा करने के चार दिन पश्चात  मलय महतो की ईलाज के लिए राज्य सरकार ने 1,43,200 रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी. स्वीकृतादेश पाकर मलय के परिजनों ने सांसद महोदय के प्रति आभार प्रकट किया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!