दुमका : राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित ने रेलवे प्रबंधन से की कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका : दुमका, कोयला डंपिंग यार्ड से हो रहे प्रदुषण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित ने भी रेलवे प्रबंधन से मांग करते हुए कहा है कि जनता के हितों का ख्याल रखते हुए रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड को अन्यत्र शिफ्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समस्या लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है और इस समस्या की अनदेखी रेलवे प्रशासन को भारी भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एनजीटी ने अनेक बार प्रदुषण को चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि जुर्माना भी लगाया गया है बावजूद प्रदुषण रोकने को लेकर नियमों की अनदेखी की जा रही है जो कि सरासर ग़लत है। उन्होंने कहा कि जबतक कोयला रैक को नहीं हटाया जा रहा है तब तक कोयला कंपनी पर्याप्त जल का छिड़काव के साथ दिए गए सुझावों का भी पालन करें। उन्होंने  कहा कि अब यह समस्या गहराते जा रहा है इसलिए रेलवे प्रबंधन को कोयला रैक को हटाने को लेकर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें