Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुमका : नए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने किया पदभार ग्रहण, कहा अपराधमुक्त जिला बनाना होगी प्राथमिकता

दुमका : दुमका जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खेरवार ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की लोग शांति व भाई चारे के साथ रहे, सरकारी विकास कार्यों में सहभागी  बने पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए हर हमेशा तत्पर रहता है और रहेगा। उन्होंने कहा की आज से दुमका जिला अपराधियों के लिए वन -वे हो गया है l जो अपराध कर रहे हैं वो जिला छोड़ दें और जो ऐसा सोच रहे हैं वो अपनी सोच बदल दें l उन्होंने कहा की दुमका जिले में पहले भी उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक के रूप में सेवा दी है , अपने कार्यकाल में 12 साल की सर्विस का अनुभव है समाज के सभी तबको के लोगों के साथ बेहतर समन्वय है l इसका लाभ मिलेगा l समाज को अपराधियों से भयमुक्त  करना मेरी पहली प्राथमिकता है l

पीताम्बर सिंह खेरवार , पुलिस अधीक्षक, दुमका 

इस मौके पर दुमका जिला सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l इस समारोह  में उपस्थित जिले के गणमान्य लोगों ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की l साथ ही नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए यह अपेक्षक किया की उनके कार्यकाल में भी पुलिस पब्लिक सम्बन्ध बेहतर होगा l

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!