Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति ने जादूगोड़ा में किया सीलबंद विजयादशमी महाभोग का डोर टू डोर वितरण

जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति ने विजयादशमी के अवसर पर जादूगोड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच बूंदी महाभोग का वितरण किया. इस दौरान समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य सागर कर्मकार स्वयं महाभोग के सीलबंद डब्बे लेकर क्षेत्र में निकले और सभी भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया. ज्ञात हो की इस महाभोग का वितरण के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यह पूर्ण तरह से निशुल्क सेवा है. इस महाभोग को स्थानीय कारीगरों द्वारा स्वच्छ तरीके से तैयार किया जाता है उसके बाद डब्बों में भरकर सीलबंद करने के बाद इसका वितरण किया जाता है.

इस बारे में आशीष गुप्ता ने बताया की इस प्रकल्प की शुरुआत उनके द्वारा 6 वर्ष पूर्व की गयी थी जो अब भी अनवरत जारी है. उन्होंने कहा की कई ऐसे भक्त हैं जो पूजा पंडाल तक नहीं आ सकते हैं या उन्हें पूजा के बाद स्वच्छ और शुद्ध रूप से तैयार किये गए भोग का इंतज़ार रहता है . इसी बात को ध्यान में रखकर ये छोटा सा प्रयास शुरू किया गया था. जिसमे पहले साल केवल 108 सीलबंद महाभोग का वितरण किया गया था . वर्तमान में ये संख्या 500 के पार पहुँच गयी है. इतना ही नहीं जब कोरोना काल चल रहा था तब भी ऐसे ही सीलबंद भोग का उतनी ही संख्या में वितरण किया गया था. यहाँ तक की भोग के साथ सीलबंद अमूल चरणामृत भी भक्तों को सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करवाया गया था. जिसकी सराहना प्रशासन द्वारा भी की गयी थी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!