Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा क्षेत्र में खुलेआम जारी है बिजली की चोरी,चलाये जा रहे हुकिंग करके मोटर, जेई ने कहा सूचना मिलने पर करेंगे कारवाई

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पिछले कुछ माह से बिजली की खुलेआम चोरी जारी है. लोगों द्वारा की जा रही बिजली चोरी की जानकारी के बाद भी विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. प्रखंड के कुमारडूबि,भागाखुली,रंगूनिया,पचांदो, चित्रेस्वर, पाठपुर सहित अन्य गांव में दर्जनों लोग शाम होते ही बिजली के तार पर हुक चला देते हैं. कई जगह सीमेंट के खंभे से तार के माध्यम से करंट लेकर अवैध तरीके से मोटर चलाने का अवैध धंधा जारी है. बिजली के कुछ कर्मी क्षेत्र में अवैध कनेक्शन कराकर पैसा लेने में तत्पर रहते हैं.जानकारी के मुताबिक कुमारडूबि पंचायत के पाठपुर में माणिक कुईला नामक व्यक्ति  खेत पर बिजली खंबे से हुक करके मोटर चलाते है.पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त  मोटर का बीते 29 जुलाई को ऑनलाइन किया हूँ अभी तक बिल नहीं आया है.इसी तरह भागाकुली में धान पिसाई मशीन,रगुनिया में खेत में पानी सप्लाई मशीन आदि बिना कनेक्शन अवैध रूप से हुक करके चल रहा है.यह लोग दिन में भी चोरी से बिजली जलाने में जरा सा भी भय महसूस नहीं करते हैं. ऐसे में बिजली के नियमित उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयां हुआ करती है. बिजली जलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से वोल्टेज की भी समस्या आ चुकी है. लो वोल्टेज के कारण लोगों का कोई आवश्यक काम नहीं हो पाता है. पिछले कुछ दिनों से तो विभागीय अधिकारियों द्वारा बिजली उपलब्ध कराने में भी कटौती की जाने लगी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुछ बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि कभी कभी तो शाम ढलते ही बिजली गुल हो जाती है. फिर सुबह में जब सूर्योदय होता है तब जाकर बिजली का दर्शन हुआ करता है. बिजली की आंख मिचौनी को लेकर भपटियाही बाजार के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई दिवाकर उरांव से पूछे जाने पर कहा की बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी यदि कोई ऐसा कर रहा है तो सटीक सूचना मिलने पर त्वरित कारवाई की जायगी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!