चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपूर्ण हुई. इस दौरान कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं. महादशमी के दिन आस्छे बोछर आबार होबे के नारा के साथ नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. सुबह में यहां के विभिन्न पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला खेला. शाम को गाजे बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होकर गुजरा. विसर्जन जुलूस के साथ थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव पुलिस बल के साथ सतर्क रहे. शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटियों के सदस्य भी सजग और सतर्क रहे. शिल्पी महल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के विसर्जन जुलूस में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल रहे. देर रात को नगर पंचायत क्षेत्र की तीनों मंदिर कमेटियों की मूर्तियों का कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब में प्रशासन की देखरेख में विसर्जन किया गया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल