चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी जयवंती देवगम का विदाई एवं नए अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद का स्वागत समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने किया. बीडीओ ने कहा कि सीओ मैडम हम सभी को किसी भी कार्य मे मार्गदर्शक के रूप में मदद की है. इनकी कार्यकाल बहुत बेहतर रहा. अंचल कार्यालय में सभी कर्मी व अंचल में किसी भी व्यक्ति को अपने कार्य के लिए आए लोगों को भरपूर सहयोग की चाहे स्थिति परिस्थिति कुछ भी हो. प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों को एक सूत्र में बांधकर सरकार के दिशा निर्देश के तहत कार्य किया.
बीडीओ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अंचलाधिकारी ने कोविड काल में एक अधिकारी से ज्यादा एक समाजसेवी के रूप मे अपनी पहचान बनायी थी. अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने मे पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रखण्ड व अचल कर्मियों के सहयोग के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने कहा की सभी स्टॉफ काफी सहयोगी है. जिस तरह सभी ने मुझे सहयोग किया है ठीक उसी तरह नए सीओ को भी सहयोग करे. अंचलाधिकारी ने कहा की तालमेल मिलाकर समय के साथ कार्यकाल अच्छा रहा उसके लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह कोविद कल में 17 मार्च 2021 को पदभार ली थी. लेकिन आप लोगों के साथ समय बीतता चला गया इसका पता भी नहीं चला. वही कार्यक्रम में नए अंचलाधिकारी के रूप में रवि भूषण प्रसाद को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंत में अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने वृक्षारोपण भी की. इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी जयवंती देवगम को फूलो का गुलदस्ता सहित अन्य सामान देकर भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, प्रभात मिंज, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिंह, महिला समूह के बीपीएम सुमी मार्डी, श्यामसुंदरपुर मुखिया हीरामणि हांसदा, जामुआ मुखिया फुलमनी मुर्मू, लिबी बास्के, बेलमती जोंको, सकुंतला सिंकू आदि उपस्थित थे.