Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

फैशन डिज़ाइनर नितीश चंद्रा आयोजित करेंगे ग्लोबल बिहार क्रिकेट लीग टूर्नामेंट , पत्रकारिता , कार्पोरेट, ब्यूरोक्रेट सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

पटना : बिहार के जाने – माने फैशन डिज़ाइनर और ब्रांड एनसी के संस्थापक नितीश चंद्रा फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद अब पटना  में ग्लोबल बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमे मीडिया, उद्योग, ब्यूरोक्रेट , कलाकार , मेडिकल प्रोफेशनल, सहित कई फील्ड के दिग्गजों के बीच क्रिकेट का महा मुकबला होगा .

इस बारे में जानकारी देते हुए नितीश चंद्रा ने बताया की दिल से बिहार दिल में बिहार के स्लोगन के साथ जनवरी 2024 में पटना में इस लीग को आयोजित किया जायगा .  इस क्रिकेट मैच का आयोजन कर पुरे बिहार सहित पुरे देश में एक बेहतरीन मैसेज देने का जज्बा है ताकि बिहार के नाम एक और खूबसूरत पैगाम देश में फैले . इस आयोजन की रुपरेखा को लेकर इस क्षेत्र  से जुड़े कई दिग्गज चेहरों से इस सिलसिले में बात चीत हुई है सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस आयोजन में 8 से 9 टीमे खेलेंगी जिसमे , पत्रकार 11 , ब्यूरोक्रेट्स 11, बैंकर्स 11, इन्फ्लुएंसर्स / युट्यूबर्स 11, आर्टिस्ट 11, मेडिको  11, कोर्पोरेट / बिजनेस 11, युवा नेता 11, टीचर्स / मेंटर्स 11 के नाम से टीमे होंगी. उन्होंने आगे  जानकारी देते हुए कहा की  सभी टीम का एक अलग नाम / लोगो है जिनकी एक फ्रैंचाइज होगी, हर टीम में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी होंगे, हर टीम के फ्रेंचाइज ऑनर अपनी टीम के लिए 2-2 प्रोफेशनल खिलाड़ी चुन सकते हैं, पूरी टीम जर्सी से लेकर सभी जरुरी इक्विपमेंट्स से शुशोभित होगी, पूरी तरह एक प्रोफेशनल लुक और प्रक्रिया के तहत इस आयोजन को रूप रंग देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है .

यदि कोई भी समूह या व्यक्ति किसी भी टीम की फ्रेंचाइज ऑनर बनना चाहें तो उन्हें मौका मिलेगा .

इस भव्य आयोजन में आप इस रूप से जुड़ सकते हैं :-

खिलाड़ी  , फ्रेंचाइज ऑनर ,कैप्टन ,वाईस कैप्टन, टीम स्पांसर, इवेंट स्पांसर, गिफ्ट स्पॉन्सर ,जर्सी स्पांसर, अवार्ड / ट्रॉफी स्पॉन्सर, फ़ूड / स्नेक्स  स्पॉन्सर .

नितीश चंद्रा ने अपने शो के माध्यम से बिहार को हमेशा से एक अलग पहचान दिलाई है . इस आयोजन से बिहार वासियों को भी काफी उम्मीदें हैं .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!