सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के बुरूडीह गांव में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से चोरी का स्क्रैप खरीद-बिक्री मामले में चौथे दिन आदित्यपुर पुलिस को मामला दर्ज करना ही पड़ा.डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव द्वारा पकड़े गए ट्रक संख्या जेएच 12 जी 4709 को तीन दिन तक गहन जांच करने के बाद पुलिस ने फिलहाल चार नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में आदित्यपुर निवासी नवनीत इंटरप्राइजेज के मालिक नवनीत तिवारी,जुगसलाई नया बाजार स्थित मां भगवती इंटरप्राइजेज के मालिक पंकज खंडेलवाल,टाटा कांड्रा ट्रांसपोर्ट के अमर जी,ट्रक मालिक सहित अन्य पर गैरजमानतीय धाराओं और जीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव से पूछे जाने पर बताया कि आदित्यपुर में मधुबन के नजदीक एक स्क्रैप गोदाम से चोरी का माल लेकर ओवरलोड ट्रक की पार होने की सूचना मिली थी.सूचना के बाद उक्त वाहन को पकड़ा गया तो मामला संदिग्ध लगा जिसके बाद वाहन को पकड़ कर आदित्यपुर थाना को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.
डीएसपी प्रदीप उरांव ने कहा कि ऐसी सूचना मिलने पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होने कहा कि अभिजीत कंपनी के अलावा भी अगर कहीं से भी चोरी का माल ढुलाई,फर्जी कागजात,ओवरलोड या अन्य किसी तरह की भी शिकायतें मिली तो आरोपी का वाहन जप्त कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.श्री उरांव ने कहा कि अवैध धंधेबाज कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.