Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय में 25 से 29 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड परिसर में 25 से 29 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l  इस शिविर में जमशेदपुर के मुख्य छः विद्यालयों जिनमें डी ए वी बिस्टुपुर , कॉन्वेंट स्कूल , मोतीलाल पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर, कान्वेंट जूनियर कॉलेज,  डी बी एम एस इंग्लिश स्कूल कदमा,  चिन्मया विद्यालय- बिस्टुपुर के कुल 160 स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए प्रथम और द्वितीय सोपान के  शिविर के प्रशिक्षण प्राप्त किया।  शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में  मुख्य प्रशिक्षक के रूप से एल ओ सी स्काउट नरेश कुमार और एल ओ सी गाइड ब्रह्मजीत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई।  पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर के पूर्व संध्या पर रंगारंग कैम्प फायर का आयोजन किया गया।  जिसमें स्काउट और गाइड के बच्चों के द्वारा  कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । बतौर मुख्य अतिथि पोटका  राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने शिरकत करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। अपने संबोधन में वर्तमान समय में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं अनुशासन के लिए विद्यालयों में शिक्षा के साथ स्काउट गाइड के प्रशिक्षण की आवश्यकता है।  कैंप के सफल संचालन के लिए जिला संगठन आयुक्त सह एल ओ सी नरेश कुमार और ब्रह्मजीत कौर को स्काउट गाइड के बच्चों के कुशल प्रशिक्षण हेतु  बधाई एवं शुभकामना दिया।

शिविर को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की अहम भूमिका रही । जिनमें मुख्य रूप से नीरज शुक्ला, नितिन पांडे, स्निग्धा , ममतेश्वरी, हरिंदर कौर और धीराज रंजन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता पर जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड चंद्रमणि मोदी  ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!