Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या मे शामिल 3 नक्सलीयों समेत कुल पांच नक्सली गिरफ्तार, चाईबासा पुलिस ने भेजा जेल

Chaibasa :- मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या घटना मे शामिल रहे 3 नक्सली सहित कुल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे चाईबासा पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है , इस संबंध मे आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गौबुरू के आस पास के जंगलों में पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के नियत से भा०क०पा० माओवादी दस्ता द्वारा द्वारा जगह जगह पर कई आई०ई०डी० लगाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी, तथा यह भी जानकारी मिली थी कि ये सभी गौबुरू गाँव के अगल बगल भ्रमणशील रहकर पुलिस बल की गतिविधि पर निगरानी रख रहे है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सूचना केसत्यापन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा के नेतृत्व में CRPF 193F BN, CRPF 174 BN, झारखंड जगुआर बी०डी०डी०एस० टीम एवं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर गाँबुरू के आस पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में गाँधुरु गाँव से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया!
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इनके बदन की तालाशी लेने से संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ एवं इनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी के साथ मिलकर पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए गौबुरु के जंगल में कई जगह पर आई०ई०डी० लगाये हैं, तथा गांव में भ्रमणशील रहकर पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखने का काम करते है व पुलिस की आने की सूचना नक्सली को देते है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टीकोण से झारखंड जगुआर बी०डी०डी०एस० टीम के द्वारा सभी विस्फोटकों को जंगल मे ही सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया।
नक्सलियों ने हथियार लूट मे शामिल होने की बात को स्वीकारा
वहीं पकड़ाए व्यक्ति में से मोने ने बताया कि ये झीलरूआं हथियार लूट काण्ड में एवं मोने, सुखलाल बानरा उर्फ चाड़ा एवं अभिषेख हॉसदा उर्फ चौड़े ये तीनों बलजोड़िया, मेरलगाड़ा मैगजीन लूट काण्ड में भी शामिल थे!
गिरफ्तार नक्सलियों का नाम एवं पता –
(1) जयसिंह अंगरियाउर्फ राउतु अंगरिया, उम- 30 वर्ष, पिता- लक्ष्मण अंगरिया, सा०- गौबुरु,टोला-स्कुलसाई,
(02) मदन अंगरिया, उम्र करीब 36 वर्ष, पिता स्व० तुराम अंगरिया, सा०- गौबुरु,
(03) अभिषेक हांसदा उर्फ मंटलू उर्फ चौड़े उम्र करीब 20 वर्ष पिता भूषण हांसदा, सा०- बड़ाझींकपानी,
(04) सुकलाल बालरा उर्फ चाड़ा, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता काण्डे बानरा, सा०- सारजोमबुरु, चारों थाना टोन्टो,
(05) मोने तियु, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता- कैडया लियु, सा०- कंटाम्बा, थाना- गोईलकेरा सभी जिला पश्चिमी सिंहभूम,

गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास (1) गोईलकेरा थाना काण्ड सं0- 01/22 दिनांक 05.01.2022 धारा 147/148/149/120 B /121/121(A) /307/333/353/395/396/397 भा0द0वि0 27 आर्म्स एक्ट 17 CLA Act, 16/18/20/38/39 UAPA Act (2) गुवा (जामदा) थाना काण्ड सं0- 10/23, दिनांक 31.03.2023 धारा 342/395 भा०द०वि०, 17 CLA Act, 10/13UAPA Act
(3) टोन्टो थाना काण्ड सं0- 30/23 दिनांक 11.06.2023 धारा 307/34 भा0द0वि० % विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 10/13 UAPA ACT, 17 CLA Act
(4) टोन्टो थाना काण्ड सं0- 33/23 दिनांक 28.06.2023 धारा 147/148/149/307/353/1208 भा0द0वि० (5) टोन्टो थाना काण्ड सं0- 40/23 दिनांक 07.08.2023 धारा 143/120 B / भा०द०वि० 4/5 विस्फोटक पदार्थ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 10/13 UAPA Act अधिनियम, 17 CLA Act, एवं 10/13 UAPA Act

जप्त सामानों की विवरणी:-

(1) 2 पीस छोटा कागज पुजा जिसमें रुता-3 लिखा हुआ, माईन- चाईजर, तार बल्ब, टेस्टर- माचिस, बैटरी- असगर, वाकी-टाकी घड़ी, डेटोनेटर पीडी, टेप सिलिंग, फिलिप-बोर्ड, चैलेजर बोलल, रुपया रुमाल एवं पिछे तरफ वॉकी टाकी के कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं (
छापेमारी दल मे शामिल पुलिस पदाधिकारी
(1) अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा
( 2 ) थाना प्रभारी टोन्टो / थाना प्रभारी मुफ्फसिल एवं जिला पुलिस
(3) CRPF 193 BN की कंपनी.
(4) CRPF 174 BN की कंपनी,
((5) जैप की सैट टीम टॉटो
(6) झारखंड जगुआर की टीम और बी०डी०डी०एस० टीम सशस्त्र बल

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!