घाटशिला : झारखंड उदय न्यूज़ क्रिएशंस संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर विद्यालय एवं घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में छठे घाटशिला फ्लावर शो का शनिवार से आगाज हो गया. इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन पद्मश्री जमुना टुडू ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
इस मौके पर आयोजित उद्गाह्तन समारोह में उपस्थित पुष्प प्रेमियों को संबोधित करते हुए पद्मश्री लेडी टार्जन जमुना टुडू ने कहा कि आज के दिन में महिलाएं काफी आगे बढ़ गई हैं. हमें जो भी काम करना चाहिए वह पूरे मन से करना चाहिए. उन्होंने घाटशिला फ्लावर शो के सफल आयोजन के लिए फ्लावर शो कमेटी को शुभकामनाएं दी.
आयोजन कमिटी की सहभागी संस्था झारखंड उदय की ओर से रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि दो दिवसीय फ्लावर शो का समापन रविवार शाम को होगा. रविवार की सुबह एक दो और तीन साल तक के बच्चों के बीच वेल बेबी कंपटीशन भी आयोजित किया जाएगा वही शाम को फ्लावर बोनसाई बागवानी व वेल बेबी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा. इस मौके पर पद्मश्री डॉ जानम सिंह सोय व झारखंड आंदोलन के अगुआ गायक सिमल टुडू भी उपस्थित रहेंगे
मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ नमिता झा घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य आर के चौधरी व घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने भी अपने विचार रखें इस मौके पर घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रोफेसर इंदल पासवान समाजसेवी शंभू नाथ मलिक निर्मला शुक्ला आईसीसी वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव जयंत उपाध्याय देवी प्रसाद मुखर्जी एसएनएस विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर प्रसनजीत कर्मकार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश सिंह ने किया.