Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

घाटशिला में फ्लावर शो का हुआ समापन,उमड़ी दर्शको की भीड़ एसएमएस विद्या मंदिर में आयोजित बेबी वेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को किया गया पुरस्कृत

घाटशिला : झारखंड उदय क्रिएशंस घाटशिला फ्लावर शो कमेटी व संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में घाटशिला फ्लावर शो 2024 के दो दिवसीय आयोजन का समापन रविवार की शाम हो गया. वही समापन की सुबह एसएमएस विद्या मंदिर स्कूल में वेल बेबी कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें एक से तीन वर्ष तक के 42 बच्चों ने भाग लिया. केन्दाडीह स्वास्थ्य केंद्र की शिशु रोग चिकित्सका डॉक्टर सोमा दे व आईसीसी वर्क्स अस्पताल के डॉक्टर यू एस रथ ने बच्चों की जांच की जिसमें से शून्य से एक वर्ष प्रथम इशिता हासदा द्वितीय पियुषी  रॉय तृतीय भ्रमवीर सिंह 1 से 2 वर्ष प्रथम  नवनीता पाल द्वितीय याशिका कुमारी तृतीय नंदलाल पुष्टि दो से तीन वर्ष प्रथम सुहानी प्रधान द्वितीय दक्षिता राय तृतीय दीपिका इंद्री और धृति झुनझुनवाला को विजयी घोषित किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ जानम सिंह सोय व विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड के प्रख्यात संथाली गीतकार व गायक सिमल टुडू व आईसीसी के उप महाप्रबंधक ( कारखाना) श्रवण कुमार झा उपस्थित थे. अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि पदम श्री डॉक्टर जानुम सिंह सोय ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि घाटशिला में फ्लावर शो का आयोजन होना बहुत अच्छी बात है हम सभी को फ्लावर चौक कमेटी की पहल की सराहना करनी चाहिए.

वही गायक सिमल टुडू ने अपने फूल पर बने एक संथाली गीत की भी प्रस्तुति दी उन्होंने कहा कि मैं फ्लावर्स को देखकर मंत्र मुग्ध हो गया हूं मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है.

आईसीसी के उपमहा प्रबंधक कारखाना श्रवण कुमार झा, एसएमएस विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉ प्रसनजीत कर्मकार, शिक्षिका हीरा देवी ने भी फ्लावर शो के आयोजन पर अपने विचार प्रकट किये.

इस मौके पर घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा की इस वर्ष आकर्षक फूलों के साथ-साथ राजेश मोहंती द्वारा निर्मित बोनसाई के पौधे सब्जियां वह मेडिसिनल प्लांट भी शो में रखे गए हैं दो दिन में 3000 से ज्यादा लोगों ने इस फ्लावर शो में भाग लिया है जो आयोजन की  सफलता को दर्शाता है.

 इस मौके पर वेल बेबी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी प्रस्तुत किया गया इसके साथ ही फ्लावर शो के विजयी प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर घाटशिला फ्लावर शो कमेटी की ओर से प्रितपाल सिंह ,प्रताप अधिकारी, गोपाल बैनर्जी ,सिद्धार्थ झुनझुनवाला ,विनीत झुनझुनवाला ,आप सिंह ,साधु चरण पाल, साधना पाल, अजीत सिंह, विमल सिंह उपस्थित थे .

इस वर्ष फ्लावर शो में झाड़ग्राम फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष द्वारा भी 100 से ज्यादा गमले भेजे गए थे इसके अलावा राजेश मोहंती द्वारा निर्मित बोनसाई मुक्तधारा वह आरण्यक रिजॉर्ट द्वारा भी फूलों और पौधों के गमले भेजे गए थे इसके अलावा फ्लावर्स और कमेटी के सदस्यों ने भी अपने गमले शो के लिए भेजे थे फ्लावर शो को देखने फ्लावर शो को देखने महेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के डीएम डीएम राजीव शोम स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुंदरलाल टुडू के साथ-साथ काफी संख्या में लोगों ने लोग शामिल थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!