Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : उत्तरी ईचड़ा पंचायत में डेंगू से बचाव के लिए की गयी फोगिंग व एंटी लार्वा का छिडकाव

जादूगोड़ा : जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह ने पूरे पंचायत क्षेत्र में फोगिंग मशीन के माध्यम से स्वयं भ्रमण कर फोगिंग करवाया . इस दौरान नवरंग मार्केट , ईचड़ा, वंदना मेडिकल गली, इंटा भट्ठा, धरमडीह, गाँधी मार्केट आदि क्षेरों में मशीन के माध्यम से फोगिंग की गयी.

मुखिया मंजीत सिंह ने बताया की उच्च अधिकारीयों के निर्देश और डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए यह कार्य किया जा रहा है. अभी हफ्ता में दो दिन पूरे पंचायत क्षेत्र की फोगिंग की जायगी जिससे डेंगू का मच्छर  पनपने नहीं पाए. इसके साथ ही एंटी लार्वा रसायन का छिडकाव ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव जैसे उपाय भी किये जाएंगे. उन्होंने पंचायत के लोगों से घर -घर जाकर अपील किया की बिना वज़ह किसी भी एक स्थान पर पानी का जमाव नहीं होने दें , अनावश्यक रूप से गड्ढा खोद कर नहीं रखें, नालियों की नियमित रूप से सफाई करें. यदि सभी लोग ऐसा करते हैं तो डेंगू से काफी हद तक बचा जा सकता है. उन्होनें कहा कि डेंगू/चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है । तेज बुखार, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द को अनदेखा न करें, यह डेंगू/चिकनगुनिया हो सकता है। उक्त लक्षण दिखाई दें तो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!