चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के जुगिपाड़ा, सरदारपाड़ा, मिस्त्रीपाड़ा, गौरपाड़ा, नामोपाड़ा, मुस्लिम बस्ती, हरिजन बस्ती, टीचर्स कॉलोनी, शिल्पीमहल में शुक्रवार को नपं प्रशासन द्वारा मच्छर से बचाव हेतु फोगिंग और एंटी लार्वा लिक्विड का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो की चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में अबतक 21 लोगों में डेंगू के लक्षण पाएं गए हैं. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र की एक महिला की डेंगू से विगत दिनों मौत होने के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फोगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. डेंगू का प्रभाव बढ़ता देख विगत दिनों विधायक समीर मोहंती ने जिले के सिविल सर्जन जुझार माझी, घाटशिला के एसडीओ सह नपं के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सत्यवीर रजक, सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ रंजीत मुर्मू समेत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में फैल रहे डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए चर्चा की थी.
