Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया : डेंगू की रोकथाम के लिए सिटी मेनेजर एवं स्वास्थ्य विभाग ने की संयुक्त छापेमारी 3300 रूपये किये गए फाइन लार्वा को किया गया नष्ट

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में बेकाबू हो चुके डेंगू की रोकथाम हेतु नगर प्रबंधक मोनिस सलाम की अगुवाई में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान चार जगह से जुर्माना के तौर पर कुल 3300 रुपया का चालान काटा गया. विशेष रूप से ऐसे स्थानों को टारगेट किया गया जहां से अधिक मात्रा में डेंगू का लार्वा मिलने की संभावना थी. इस क्रम में जुर्माना हेतु प्रदीप रबर फैक्ट्री को 500 रु, बिमला शॉप फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र लोधा को 300 रु, गणेश राइस मिल को 1000 रू एवं अजंता शॉप फैक्ट्री को 1000 रुपए का चालान किया गया. संयुक्त टीम द्वारा सभी प्रभावित स्थानों पर पनप रहे लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं एहतियात न बरतने एवं दोबारा लार्वा पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही को चेतावनी दी  गई. साथ ही एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया कि संयुक्त टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसलिए लोगों से अपील की जाती है कि अपने घर या आसपास कहीं भी जल जमाव नहीं होने दें. इस मौके पर डॉ रंजीत मुर्मू, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, लखींद्र नाथ माहली, ग्लोरिया भेंगरा, एसआई पीतांबर मंडल, एलटी प्रवीर बेहरा, एमआई विकास कुमार गिरि, आरएन महतो, कल्लोल गिरि, राम कृष्ण पानी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!