Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के टाउन हाल में संपन्न हुई वन विभाग की बैठक,हाथी के हमले से मृत लोगों को दिया गया मुआवजे का चेक टोल फ्री नंबर किया गया जारी

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के टाउन हॉल में शुक्रवार को वन विभाग द्वारा हाथियों की आवाजाही और मानव आवासों में  घुसपैठ के बारे में वन विभाग को सचेत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने पौधा देकर विधायक समीर मोहंती को सम्मानित किया गया और संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं कॉल करके टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर मयूरनाचनी में जंगली हाथी द्वारा मृत्यु हुए सबान बास्के की आश्रित लक्ष्मी मनी बास्के को 3.75 लाख, छोलाबेड़ा में जंगली हाथी से मृत्यु हुए मंगल मुर्मू के आश्रित सांवरी मुर्मू के 3.75 लाख, कल्याण में जंगली हाथी से  मृत्यु होने पर उनके आश्रित वसुमति देवी को 3.75 लाख,  स्वर्गछिड़ा निवासी शंकर मांडी  को जंगली हाथी से गंभीर रूप से घायल होने पर उनके आश्रित गौरा मांडी को 95 हजार, सांपधोरा निवासी मोतीलाल महतो को हाथी से घायल होने पर 86 हजार का चेक प्रदान किया गया.

इस दौरान विधायक समीर मोहंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की वन विभाग द्वारा एक नया शुरुआत किया गया है. क्षेत्र में जंगली हाथी द्वारा आए दिन जान माल का क्षती किया जाता है. ये बहुत बड़ा विषय है की जंगल का हाथी गांव में आकर लोगो का क्षती कर रहे है. ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाना चाहिए ताकि उसे खाना मिले तो किसी घर को क्षती नही करेगा. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए टॉल फ्री नंबर का शुभारंभ किया गया. अगर गांव में हाथी आता है तो वैसे परिस्थिति में अब ग्रामीण टॉल फ्री नंबर पर फोन कर हाथी आने का सूचना दे सकता है. वन विभाग को सूचना मिलने पर सही समय पर क्यूआरटी टीम जगह पर पहुंचेगी और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया करेगी. विधायक ने कहा की पूर्वजों की देन से ही हम सभी आज जीवित है. इसलिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ लगाए और प्रकृति को बचाने का काम करे.

डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया की ग्रामीणों द्वारा प्रस्ताव दिया गया था उसे ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसके अलावा एक सुझाव था कि एक टॉल फ्री नंबर बनाया जाय ताकि हाथी को सूचना दी जा सके. इसको ध्यान में रखते हुए टॉल फ्री नंबर 18003456472 का शुभारंभ विधायक समीर मोहंती द्वारा किया गया. ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा की कही भी ग्रामीण क्षेत्र में हाथी दिखाई दे तो टॉल फ्री नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दे ताकि क्यूआरटी टीम समय पर पहुंचकर हाथी को भगाने में सहयोग कर सके. कार्यक्रम में अंत में रेंजर दिग्विजय सिंह धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह का समापन किया.

इस मौके पर मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया शिवचरण हांसदा, राधानाथ मुर्मू, हिरामनी हांसदा, दासो हेम्ब्रम, पंसस बुबाई दास, समीर दास, गौतम दास, बलराम महतो, तापस रॉय, राकेश महंती, निर्मल महतो, राजा बारिक, माधव सिंह, देवाशीष दास समेत वन विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!