Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में सपन्न हुई वन सुरक्षा समिति की बैठक 10 सितम्बर को पद्मश्री जमुना टुडू बांधेंगी पेड़ों को राखियाँ डीसी एसएसपी होंगे कार्यक्रम में शामिल शामिल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कांकरीशोल में मंगलवार को वन सुरक्षा समिति के एक बैठक आवासीय कार्यालय में पद्मश्री जमुना टुडू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 सितंबर रविवार रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा. उसी दिन हजारों महिलाओं के साथ पेड़ में राखी बंदी जाएगी. पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि जिस तरह बहन ने भाई के हाथ में राखी बांधकर उसकी दीर्घायु की कामना करती है. ठीक उसी तरह हम सभी वन सुरक्षा में लगे महिलाओं के साथ पेड़ में राखी बांधकर यह संकल्प लेंगे की जब तक जीवन में सांस चलते रहेगी तब तक पेड़ पौधा सुरक्षित रहेगी. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के  उपायुक्त  विशिष्ट अतिथि के रूप में एस एसपी जमशेदपुर और उप विकास आयुक्त उपस्थित रहेंगे. पद्मश्री जमुना टुडू ने बताया कि उसी दिन वन सुरक्षा में लगे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को उपायुक्त  के हाथों वन रत्न सम्मान एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित की जाएगी. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, पार्थो महतो, जमुना गोप, बसंत नायक, चंडी चरण मुंडा, बनमाली दास, अपु दास, अंजू महतो, सुमित्रा महतो, राधिका महतो, शेफाली सबर, रतिकांत बाग, धोनी महतो, निमाई मांडी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!